Breaking News

उत्तराखंड: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष बने मुकेश प्रसाद बहुगुणा

देहरादून। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा का रविवार को पहला प्रांतीय अधिवेशन हुआ। इस दौरान प्रांतीय कार्यकारणी का गठन किया गया। इस दौरान मुकेश प्रसाद बहुगुणा को निर्विरोध प्रांतीय अध्यक्ष तो सीताराम पोखरियाल को महासचिव चुना गया।

इसके अलावा बबिता रानी को प्रदेश अध्यक्ष (महिला विंग), डी. सी. पसबोला को वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित जोशी को उपाध्यक्ष, मोहन सिंह राठौर को संगठन सचिव, रणवीर सिंधवाल को प्रदेश कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

निर्वाचन अधिकारी शिव सिंह नेगी, सुरेंद्र प्रसाद, राकेश शर्मा, दीपक जोशी चुनाव पर्यवेक्षक रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की जम्मू-कश्मीर, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब इकाई के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

अधिवेशन में देश भर से आए विभिन्न प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष के लिए सभी का आह्वान किया। कहा कि एक दिन कर्मचारियों की मेहनत जरूर रंग लायेगी और देश के सभी राज्यों में पुरानी पेंशन फिर से बहाल होगी।

अधिवेशन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. पी. सिंह रावत ने की। अधिवेशन में राज्य के सभी जनपदों के सदस्य मौजूद रहे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …