Breaking News

अल्मोड़ा- (बड़ी खबर): 3 लाख से अधिक रकम की गांजा के साथ 2 तस्कर ​गिरफ्तार.. दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार

अल्मोड़ा। जिले की सल्ट थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। अवैध गांजा के साथ पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्र्वाई शुरू कर दी है।

थाना सल्ट पुलिस व एसओजी टीम द्वारा गुहार तिराहे से आगे सराईखेत रोड पर दो बाइकों को चेकिंग के लिए रोका। दो बाइक में कुल चार लोग सवार थे। जिसमें दो व्यक्ति सचिन यादव व अजात निवासी, मुरादाबाद यूपी मौके का फायदा उठाकर भाग पड़े। जबकि दो व्यक्तियों अरविन्द कुमार व फईम, निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश को पुलिस ने पकड़ लिया। जिनके कब्जे से दो बैगों में 23.220 किलोग्राम अवैध गाजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत 3 लाख 48 हजार 300 रूपये बतायी जा रही है। दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध थाना सल्ट मे एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

थानाध्यक्ष एसआई गोविन्द सिंह मेहता ने बताया कि दोनो अभियुक्तो से पूछने पर बताया कि वे लोग इस गाजे को ग्राम नैल से रामपुर ले जा रहे थे। जिनके दो साथी मौके का फायदा उठाकर भाग गए। फरार अभियुक्तो की गिरफ्तार हेतु तलाश जारी हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसआई अवनीश कुमार-थाना सल्ट, कांस्टेबल मोहन सिंह,
एसओजी से मनमोहन सिह- एसओजी, भूपेन्द्र पाल, संविदा चालक नरेन्द्र सिंह भाकुनी आदि मौजूद थे।

Check Also

high court

निकाय चुनाव आरक्षण मामला में सरकार को बड़ी राहत, कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से किया इनकार

नैनीतालः उच्च न्यायालय की अवकाशकालीन एकलपीठ ने बीते 10 जनवरी को न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की …