Breaking News

बड़ी खबर: कुमाऊं में यहां पकड़ी गई नशे के इंजेक्शनों की बड़ी खेप.. बंगाली डॉक्टर से खरीदकर युवाओं को बेचते थे आरोपी

डेस्क। पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने नशे के इंजेक्शन सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1125 नशीले इंजेक्शन बरामद किए है। दोनों आरोपी यह नशीले इंजेक्शन बरेली निवासी एक बंगाली डॉक्टर से खरीदते थे। जिसके बाद युवाओं को महंगें दामों में बेचने का काम करते थे। पुलिस बंगाली डॉक्टर की तलाशी में जुट गई है। साथ ही आरोपियों को न्यायालय में पेशी की कार्रवाई की जा रही है।

एसपी क्राइम नैनीताल व एसपी सिटी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में एसओजी व पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में घास मण्डी के पास दो आरोपियों रेहान (22) पुत्र नूर इस्लाम के कब्जे से गत्ते की पेटी BUPINE (Buprenorphine Injection IP 02ml) इन्जेक्शन के कुल 20 डिब्बे व AViL (Pheniramine Maleate Injection I.P 10 ml) के कुल 10 डिब्बे बरामद किए।

वही, दूसरे आरोपी विशाल गुप्ता (25) पुत्र सुभाष गुप्ता से BUPINE (Buprenorphine Injection IP 02ml) इन्जेक्शन के कुल 9 डिब्बे व AViL (Pheniramine Maleate Injection I.P 10 ml) के कुल 6 डिब्बे बरामद किए। दोंनो आरोपियों से कुल 1125 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपियों के विरूद्ध थाना हाजा पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरामद इंजेक्शन किच्छा निवासी बंगाली डॉक्टर से सम्पर्क कर सस्ते दामों में किच्छा से लाकर मँहगे दामों मे नशा करे वाले लोगों को बेचते है।
पुलिस ​बंगाली डॉक्टर की संलिप्तता के साक्ष्य जुटाने की कार्यवाही में जुट गई है। साथ ही आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसआई मनोज यादव, कांस्टेबल मुन्ना सिंह व एसओजी से कांस्टेबल कुन्दन कठायत, भानू प्रताप आदि मौजूद थे।

पुलिस टीम को इनाम की घोषणा—
उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नीलेश आनंद भरणे ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस व एसओजी की टीम को 10 हजार के नगद इनाम की घोषणा की है। वही, एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा टीम को 5 हजार के नगद इनाम देने की घोषणा की है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …