अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 3 मई, 2022 है।
एसएसजे विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुशील कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षिक सत्र 21-22 एमएफए, एम.ए. योग, पीजीडीजेएमसी, पीजी डिप्लोमा इन यौगिक साइंस, डी.एन.वाई.एस., सी.एन.वाई.एस., पंचकर्म चिकित्सा-प्रमाण पत्र में चिकित्सा-प्रमाण पत्र के प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि छात्र, छात्राए शुल्क विवरण विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट में देख सकते है।