Breaking News
Big news
Big news logo

उत्तराखंड- (बड़ी खबर): पूर्व प्रधान, JE, VDO समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा, यह है मामला

डेस्क। पुलिस ने पूर्व प्रधान, JE, VDO समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन पर गांव में विकास के नाम पर सरकारी धन का गबन करने पर आरोप है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र के अकोढा कला गांव का है। एडवोकेट विकास पंवार ने न्यायालय को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि गांव की पूर्व ग्राम प्रधान आमना उसके पति सलीम अहमद तथा पुत्र सनम अहमद ने सरकारी धन का गबन किया है। आरोप है कि उक्त लोगों ने आपस में साठगांठ कर गांव में चार तालाबों की खुदाई, सुंदरीकरण आदि कार्यों में लाखों रुपये का घपला किया है। इसमें ग्राम विकास अधिकारी विपिन पाटनी तथा अवर अभियंता सौरव श्रीवास्तव भी शामिल बताए गए।

मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय द्वारा निवर्तमान ग्राम प्रधान आमना उनके पति सलीम अहमद, पुत्र सनम अहमद, ग्राम विकास अधिकारी विपिन पाटनी तथा अवर अभियंता सौरभ श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश लक्सर कोतवाली पुलिस को दिए गए हैं। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …