Breaking News
News logo
News logo

उत्तराखंड-(बड़ी खबर): जंगल की आग से 5 आवासीय मकान जलकर राख

पीड़ित परिवारों के पास शरीर में पहने कपड़ों के अलावा और कुछ नहीं बचा

भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम पंचायत हरीशताल के तोक तेगुनिया में जंगल की आग से पांच ग्रामीणों के आवासीय मकान जलकर राख हो गये। गनीमत रही उस वक्त घर के अन्दर कोई नहीं था। यदि आग रात को लगती तो बड़ी जन व पशु हानि हो सकती थी। आग से घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन समेत अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया है। पीड़ित परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया है।

विधायक राम सिंह कैड़ा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एसडीएम धारी व डीएफओ को तत्काल मौका मुआयना कर उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। प्रधान आशा भट्ट ने बताया जंगल की आग से तेगुनिया निवासी त्रिलोचन, नवीन चंद्र, भुवन चंद्र, देवीराम व चंद्र दत्त का आवासीय भवन जलकर राख हो गया है। पीड़ित परिवारों के पास शरीर में पहने कपड़ों के अलावा और कुछ नहीं बचा है।

ग्रामीणों ने घंटों बाद आग पर काबू पाया। क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या के चलते ग्रामीणों को सूचना का आदान प्रदान करने में परेशानियां उठानी पड़ी। जंगलों में अभी भी भीषण आग लगी है।

सामाजिक कार्यकर्ता ललित भट्ट, डूंगर ढोलगाई, प्रदीप मटियाली, पूरन भट्ट, भोला भट्ट, नवीन भट्ट, तारा भट्ट, त्रिलोचन भट्ट ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने प्रशासन से जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए त्वरित कार्यवाही की मांग की है।

Check Also

वरिष्ठ रंगकर्मी शंकर लाल साह का 101 वर्ष में निधन, लोगों ने जताया शोक

अल्मोड़ा। श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में संरक्षक शंकर लाल …