Breaking News
Pankaj bhatt, ssp
Pankaj bhatt, ssp nainital

उत्तराखंड- (बिग ब्रेकिंग): नैनीताल पुलिस महकमे में बम्पर तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

डेस्क। नैनीताल पुलिस महकमे में उप निरीक्षकों के बंपर तबादले हुवे है। एसएसपी पंकज भट्ट ने 22 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। सतीश शर्मा को थानाध्यक्ष बेतालघाट से फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट (एफएफयू) हल्द्वानी बनाया गया है। उप निरीक्षक मनोज सिंह नयाल, प्रभारी चौकी गर्जिया को थानाध्यक्ष बेतालघाट बनाया गया है।

1- सतीश शर्मा थानाध्यक्ष बेतालघाट से फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट (एफएफयू) हल्द्वानी
2- उप निरीक्षक मनोज सिंह नयाल प्रभारी चौकी गर्जिया से थानाध्यक्ष बेतालघाट
3- उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी कोटाबाग से प्रभारी चौकी बेलपडाव
4- उपनिरीक्षक संजय बृजलाल प्रभारी चौकी बेलपडाव से प्रभारी चौकी गर्जिया
5- उप निरीक्षक फिरोज आलम प्रभारी चौकी खताडी रामनगर से प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम
6- उप निरीक्षक दीपक कुमार बिष्ट थाना लालकुआं से चौकी बेलपडाव
7- उप निरीक्षक विजय कुमार चौकी बेलपड़ाव से प्रभारी चौकी कोटाबाग
8- उप निरीक्षक प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी राजपुरा से प्रभारी चौकी आरटीओ
9- उप निरीक्षक मुनव्वर हुसैन एफएफयू से प्रभारी चौकी राजपुरा
10- उप निरीक्षक भोपाल रामपौरी प्रभारी चौकी लामाचौड़ से प्रभारी चौकी मालधनचौड़
11- उप निरीक्षक महेंद्र राज सिंह थाना भीमताल से प्रभारी चौकी लामाचौड़
12- उपनिरीक्षक संजीत कुमार राठौर साइबर सेल हल्द्वानी/ थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी टीपी नगर
13- उ.नि. मनोज कुमार प्रभारी चौकी टीपी नगर से थाना भीमताल
14- उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी हल्दुचौड से प्रभारी चौकी मंडी
15- उप निरीक्षक विजय पाल सिंह प्रभारी चौकी मंडी से प्रभारी चौकी हीरानगर
16- उपनिरीक्षक कृपाल सिंह थाना रामनगर से प्रभारी चौकी हल्दूचौड
17- उप निरीक्षक हरीश पुरी एफएफयू से प्रभारी चौकी सलडी भीमताल
18- उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा प्रभारी चौकी सलडी भीमताल से फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू
19- उप निरीक्षक वि0 श्रेणी त्रिभुवन सिंह चौकी छोई रामनगर से थाना लालकुआं
20- उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार थाना रामनगर से चौकी छोई रामनगर
21- उप निरीक्षक धाम सिंह पांगती सम्बद्व थाना मल्लीताल से प्रभारी चौकी मंगोली
22- उप निरीक्षक पंकज जोशी पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …