डेस्क। देश की रक्षा के लिए देवभूमि का एक और लाल शहीद हो गया। चमोली जिले के ग्राम कांडे निवासी, 9 गढ़वाल राइफल में तैनात भाग सिंह, श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर शहीद हो गए।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में पोस्ट करते हुवे जवान के निधन पर दुख जताया है।
सीएम ने लिखा है कि, ‘उत्तराखण्ड के वीर सपूत, चमोली जनपद के ग्राम कांडे निवासी, 9 गढ़वाल राइफल के जवान भाग सिंह जी के श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर माँ भारती की सेवा के दौरान शहीद होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राष्ट्ररक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शहीद को शत्-शत् नमन। उनका यह बलिदान सदैव हमारी स्मृतियों में जीवंत रहेगा।
जय हिंद