Breaking News

उत्तराखंड (बिग ब्रेकिंग)- बोलेरो व कार की भिड़ंत, बीच सड़क पर पलटी बोलेरो

डेस्क। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। ऋषिकेश श्रीनगर हाईवे पर बोलेरो और एक्सयूवी कार की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि यह हादसा पास लेने के दौरान हुआ। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि हादसे में बोलेरो बीच सड़क में पलट गई, जिसके चलते बोलेरो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए तत्काल 108 की मदद से बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया गया है, जहां दोनों घायलों का इलाज जारी है।

कीर्तिनगर के प्रभारी कोतवाल धनराज बिष्ट ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दुर्घटना में दो लोग घायल हुए है। जिन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट भर्ती किया गया है।

Check Also

डीडीए समाप्त होने तक जारी रहेगा आंदोलन: जोशी

🔊 इस खबर को सुने अल्मोड़ा: जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग …