अल्मोड़ा। जिले के नवनियुक्त एसएसपी प्रदीप कुमार राय (SSP Pradeep Kumar Rai) ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पुलिस कार्यालय में उन्हें गार्द द्वारा सलामी दी गई। एसएसपी ने कहा कि जिले को नशा एवं अपराध मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
थाना प्रभारियों, शाखा प्रभारियों से वार्ता करते हुए एसएसपी ने कहा कि वर्दी एवं कार्य के प्रति निष्ठा को बरकरार बनाये रखें। एसएसपी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थों को ब्रीफ एवं उनकी समस्याओं को प्रथमिकता से समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया।
एसएसपी ने प्राथमिकता के आधार पर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं नवयुवकों को नशे के दलदल से बचाने हेतु नशे के तस्करों पर कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये। वही, लम्बित अभियोगों का अनावरण करने एवं थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को प्राथमिकता से सुनने के निर्देश दिए। कहा कि पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।
एसएसपी ने कार्यालय के सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। सभी शाखा प्रभारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय में आने वाले आगन्तुकों के साथ सौम्यपूर्ण व्यवहार करें और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे।
बता दें, एसएसपी प्रदीप कुमार राय LLB और LLM में इलाहाबाद यूनीवर्सिटी से मेडलिस्ट हैं तथा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI – Security Exchange Board Of India ) में लॉ ऑफिसर भी रह चुके हैं। वर्ष 2006 में उधमसिंह नगर के सीओ सिटी पद पर, 2007 में उत्तरकाशी, 2008 में हरिद्वार के मंगलौर में सीओ पद पर, देहरादून में एसपी यातायात रहे व एसपी सिटी रहे। इससे पहले वह उत्तरकाशी में एसपी पद पर तैनात थे।