Breaking News
children' प्रतीकात्मक फोटो
children' प्रतीकात्मक फोटो p.c- brandsynario.com

अल्मोड़ा ब्रेकिंग- पैरेंट्स की डांट नहीं कर पा रहे बर्दाश्त, बिन बताए घर से चली गई नाबालिग किशोरी, जानिए फिर क्या हुआ..

अल्मोड़ा। बच्चों की हर जिद पूरी करने वाले मां बाप की डांट अधिकांश बच्चे अब बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है। छोटी-बड़ी गलतियों पर अपनों की डांट नाबालिग बच्चों को नागवार गुजर रही है। बच्चों में बर्दाश्त करने की क्षमता बेहद कम हो रही है। परिजनों की डांट फटकार लगाने पर बच्चे कई बार घर छोड़कर तक चले जा रहे है या फिर कोई बड़ा कदम उठा ले रहे है, जो कि खतरनाक भविष्य का संकेत है।  ऐसा ही एक मामला जिले के थाना दन्या क्षेत्र में सामने आया है। माता-पिता के डांटने पर एक नाबालिग किशोरी अचानक घर से फरार हो गई। हालांकि, बाद में पुलिस की मदद से किशोरी को ढूंढ लिया गया।

धौलादेवी विकासखंड के ग्राम शैली निवासी एक व्यक्ति ने रविवार यानि आज थाना दन्या में सूचना दी कि उनकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी अचानक घर से चली गई। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिल रही है। सूचना पर दन्या पुलिस ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए दो पुलिस टीमों का गठन किया और संभावित क्षेत्रों में गुमशुदा की तलाश की।

थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि 5 घंटे के भीतर गुमशुदा किशोरी को राजकीय इंटर कॉलेज, बाराकूना के पास से सकुशल ढूंढ लिया गया। जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। पुलिस की पूछताछ में किशोरी ने बताया कि माता—पिता के डांट के कारण वह चली गई। एसआई मीना द्वारा किशोरी की काउंसिलिंग कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने इस कार्यवाही के लिए पुलिस टीम का आभार जताया। पुलिस टीम में एसआई मीना, एसआई इंदर सिंह, कुन्दन सिंह व राजेंद्र पांगती आदि मौजूद थे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …