Breaking News
Job
Job, p.c-india Tv news

उत्तराखंड- (बड़ी खबर): आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त चल रहे 1300 से अधिक पदों पर भर्ती की तैयारी, सरकार उठाने जा रही यह कदम

देहरादून। प्रदेश में आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिक्त चल रहे 1323 पदों को भरने की दिशा में प्रदेश सरकार जल्द कदम उठाने जा रही है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत राज्य में 14505 आंगनबाड़ी केंद्र और 5120 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 442 व सहायिकाओं के 743 पद खाली हैं। इसके अलावा मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं के 139 पद रिक्त हैं।

अब इन पदों को भरने की दिशा में सरकार कदम उठाने जा रही है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन रिक्त पदों पर चयन के लिए मानकों में आंशिक संशोधन किया जा रहा है। आनलाइन आवेदन और चयन के लिए साफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है। प्रयास ये है कि जून तक इन केंद्रों में चयन की प्रकिया पूर्ण कर ली जाए।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …