Breaking News

अल्मोड़ा- (बिग ब्रेकिंग): अल्मोड़ा-रानीखेत हाइवे में ट्रक व अल्टो कार की भिड़ंत

अल्मोड़ा। सोमवार दोपहर अल्मोड़ा-रानीखेत हाइवे में सेंटर स्कूल, स्यालीधार के पास एक ट्रक व अल्टो कार की भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में अल्टो में सवार 2 लोगों के घायल होने की सूचना है। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

अल्टो कर संख्या uk 06 k-9781 जो कोसी से अल्मोड़ा की ओर आ रही थी, सेंटर स्कूल से ठीक पहले मोड़ में ट्रक संख्या- uk04 cb-1947 से आमने सामने भिड़ंत हो गयी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी अल्टो का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गलती कार चालक की बताई जा रही है।

हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग पड़ा। सूचना के बाद टीएसआई जीएस हरड़िया मौके पर घटनास्थल पहुंचे। जिसके बाद अल्टो को किनारे कर जाम खुलवाया गया। फिलहाल मार्ग सुचारू कर दिया गया है।

Check Also

न्याय की लड़ाई में कांग्रेस देगी महिलाओं का साथ: बिष्ट      

अल्मोड़ा। महिला कांग्रेस ने 40 वां स्थापना दिवस रविवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। …