Breaking News
Accident logo
Accident logo

अभी-अभी: यहां खाई में गिरा पिकप वाहन, चालक की मौत

शव को खाई से बाहर निकालने को पुलिस का रेस्क्यू जारी

डेस्क। नैनीताल जिले के भवाली थाना क्षेत्र में जंगलियागांव-बूढ़ाधूरा मोटर मार्ग पर एक पिकप वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक की मौत हो गयी।

घटना की जानकारी प्रधान राधा कुल्याल ने भीमताल accideपुलिस व क्षेत्र के लोगों को दी। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। प्रधान ने बताया वाहन यूके 04 सीबी 3574 बूढ़ाधूरा से भीमताल की ओर आ रहा था, जो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

इस हादसे में चालक नारायण सिंह पुत्र चतुर सिंह गंगोला की दर्दनाक मौत हो गयी। रात 10 बजे तक शव खाई से नही निकाला गया था। पुलिस खाई से शव को निकालने के प्रयास में जुटी है।

Check Also

कोसी बैराज में सिल्ट समस्या के समाधान के लिए प्रभारी योजना बनाए, डीएम ने की सिंचाई विभाग की समीक्षा

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय द्वारा सोमवार को सिंचाई, लघु सिंचाई एवं लघु डाल विभाग …