Breaking News
Char Dham yatra 2022
Char Dham yatra 2022

Char Dham yatra 2022: आज से शुरू होगी चारधाम यात्रा, जानें रजिस्ट्रेशन समेत अन्य जानकारियां बस एक क्लिक में

डेस्क। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आज से आगाज हो जाएगा। अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री धाम के कपाट 3 मई यानी आज पूर्वाह्न 11.15 बजे और यमुनोत्री धाम के कपाट भी 3 मई को ही अपराह्न 12.15 बजे खुलेंगे। जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई सुबह 6.25 और बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को 6 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे।

बता दें, चारधाम यात्रा के लिए सोमवार तक 4,31,809 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करा चुके हैं। केदारनाथ धाम के लिए सबसे ज्यादा 153745 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। यमुनोत्री के लिए 73441, गंगोत्री के लिए 75698 व बदरीनाथ के लिए 125347 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। श्री हेमकुंड साहिब के लिए 3578 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण किया है। चारधाम और यात्रा मार्ग पर आने वाले दो महीने के लिए होटलों में कमरों की बुकिंग फुल है। साथ ही केदारनाथ हेली सेवा के लिए 20 मई तक टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की संख्या मंदिर समिति द्वारा निर्धारित कर दी गई है। मंदिर समिति द्वारा निर्धारित की गई यात्रियों की संख्या यात्रा के पहले 45 दिनों के लिए है। बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए हर दिन 15,000 यात्री दर्शन करेंगे। वहीं केदारनाथ के दर्शन के लिए हर दिन 12 हजार यात्री दर्शन करेंगे। इसके अलावा गंगोत्री में 7,000 यात्री 1 दिन में कर दर्शन करेंगे। जबकि एक दिन में यमुनोत्री में 4 हजार श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे। शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

कैसे करें चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन
2013 में आई केदार आपदा के बाद से चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) की वेबसाइट gmvnonline.com पर क्लिक करने पर होम पेज ओपन होगा। ऊपर चारधाम ऑफिशियल यात्रा रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। जिसके बाद नया इंटरफेस खुलेगा। जिस पर दाहिने साइड में एक विंडो ओपन होगा। पहला ऑप्शन चारधाम टूर पैकेज होगा और दूसरा चारधाम रजिस्ट्रेशन का। रजिस्ट्रेशन वाले आप्शन पर क्लिक करने पर नया इंटरफेस खुलेगा। जिसमें, राष्ट्रीयता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी इंटर कर सबमिट करने पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं तो हरिद्वार, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में 24 सेंटर बनाए गए हैं, जहां आप यात्रा शुरू करने से पहले रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

चारधाम यात्रा के लिए जारी किया गया है QR कोड
इस बार चारधाम पर आने वाले यात्रियों को क्यूआर कोड जारी किया जा रहा है। QR कोड यात्रियों को दिए जाने वाले रिस्ट बैंड में रहेगा। जिसे प्रत्येक धाम में स्कैन किया जाएगा। इससे पर्यटन विभाग को यह पता रहेगा कि कौन सा यात्री कहां पर है। इससे यह पता लग सकेगा कि पंजीकरण करने वाले यात्री ने दर्शन किए हैं या नहीं। QR. कोड से तीर्थयात्रियों और उनके वाहनों को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा।

Check Also

Almora breaking: बुजुर्ग से लूट व मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे आरोपी को लेकर हुआ यह खुलासा

🔊 इस खबर को सुने अल्मोड़ा: नगर में बुजुर्ग से लूट व मारपीट मामले में …