Breaking News

अल्मोड़ा- (बड़ी खबर): संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

अल्मोड़ा। जिले के लमगड़ा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। स्युनानी गांव में बीती रात एक युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला है। मृतक के परिजनों ने थाना लमगड़ा में तहरीर सौंप स्थानीय एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम स्युनारी निवासी जीवन बोरा (25) पुत्र गोधन सिंह शहरफाटक स्थित एक टैंट की दुकान मे कार्य करता था। रोज की भांति बीते 1 मई को वह अपने काम में गया। लेकिन उस दिन वह रात को घर नहीं लौटा। बताया जा रहा है कि उस दिन मृतक के गांव में विवाह कार्यक्रम था। जिस कारण परिजन भी शादी में व्यस्त होने के चलते उसे ढूंढ नहीं पाए। सुबह गांव के ऐड़ी मंदिर के पास जीवन का शव पड़ा मिला। शव से करीब 50 मीटर की दूरी पर युवक की कार खड़ी थी। इस सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच पड़ा।

थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि मृतक के सिर के पीछे हल्की चोट है। इसके अलावा शरीर में कही भी चोट के निशान नहीं है। मृतक के पास से दो चेक व 260 रूपये मिले है। उन्होंने बताया कि मामले में मृतक के पिता गोधन सिंह की ओर से तहरीर सौंपी गई है। जिसमें उन्होंने स्थानीय एक व्यक्ति पर उनकी पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है।

एसओ जसविंदर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा मोर्चरी भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारण पता चल पाएंगे। इस सनसनीखेज वारदात के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …