Breaking News
breaking
breaking

उत्तराखंड -(बड़ी खबर): नहाने के दौरान नदी में डूबे 4 युवक.. मौत

डेस्क। नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ईद के मौके पर नगीना बिजनौर से 8 लोग कोटद्वार घूमने आए थे। इसी दौरान दुगड्डा के समीप आमसौड़ दुर्गा देवी मंदिर के पास खोह नदी में 6 दोस्त नहाने लगे। तभी नहाते समय एक दोस्त डूबने लगा, जिसे बचाने के चक्कर में एक-एक कर चार दोस्त भी डूब गए। वहीं, 2 लोगों को गंभीर हालत में कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस टीम ने शवों को कोटद्वार बेस चिकित्सा के मोर्चरी रखवाया है। पुलिस ने बताया की चारों मृतकों के परिवारों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि नगीना से ईद की छुट्टी मनाने 8 लोग कोटद्वार आए थे। जिनमें नहाते वक्त 4 लोगों की मौत हो गई है।

Check Also

चाय उत्पादन को बनाया जाएगा रोजगार का साधन: मेहरा

अल्मोड़ा। प्रदेश में चाय उत्पादन को बढ़ावा देकर अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से …