Breaking News

अल्मोड़ा- (बिग ब्रेकिंग): चार्ज लेते ही एक्शन में एसएसपी.. SOG टीम को किया भंग

अल्मोड़ा। जिले के नवनियुक्त एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय (SSP Pradeep Kumar Roy) चार्ज संभालते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे है। एसएसपी ने पहला कदम एसओजी को लेकर उठाया है। एसएसपी रॉय ने गठित एसओजी टीम को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। आज यानि गुरुवार को इसके आदेश जारी कर दिए गए है।

बता दे कि कई कर्मचारी लंबे समय से एसओजी में जमे हुए थे। ऐसे में एसएसपी ने आज बड़ा कदम उठाते हुए एसओजी की टीम को भंग कर दिया है। जल्द ही एसओजी की नई टीम गठित की जाएगी।

लापरवाही पर भंग की गई एसओजी-

दरअसल, एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने चार्ज संभालने के बाद जब कई शाखाओं की समीक्षा की तो कुछ मामलों में एसओजी कर्मियों की लापरवाही सामने आई। इसके अलावा एसओजी में तैनात कुछ कर्मचारियों की गोपनीय शिकायतें भी एसएसपी को मिली है।
एसएसपी रॉय ने बताया कि पूर्व में भी एसओजी कर्मचारियों के विरूद्ध शिकायते मिली थी। जिनमें पूर्व अधिकारियों द्वारा निलंबन समेत अन्य कार्रवाई भी की गई। एसएसपी ने बताया कि शिकायतों की जांच कराई जा रही है।

जानिए किसका कहां हुआ ट्रांसफर-

एसओजी में तैनात कांस्टेबलों को थानों व चौकी में स्थानांतरित किया गया हैं। जिसमें कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी को थाना सल्ट, संदीप सिंह को चौकी जैती, मनमोहन सिंह को थाना भतरौजखान, भूपेंद्र कुमार को थाना भतरौजखान, दीपक खनका को कोतवाली अल्मोड़ा व राजेश कुमार भट्ट को थाना लमगड़ा में स्थानांतरित किया गया है।

 

Check Also

‘एक पेड़ मां के नाम’ पर BJP हवालबाग मंडल की पहल… कसून बूथ में लगाए पौंधे

अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत …