डेस्क। शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती का 2 साल तक शारीरिक शोषण किया। युवती ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने युवती को जान से मारने की धमकी दी। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मामला सिडकुल थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के बिजनौर जिले के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने शिकायत देकर बताया कि वह सिडकुल की एक कंपनी में काम करती है। उसकी मुलाकात अंकुर निवासी लालपुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार से हुई।
युवती का कहना है कि इस दौरान अंकुर ने उससे शादी करने की बात कही और वह युवक के जाल में फंस गई। इसके बाद आरोपी लगातार 2 साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती ने युवक से शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए शादी करने से इनकार कर दिया। इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी गई है।