अल्मोड़ा। नगर एक होटल में ठहरे व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ने पर मरीज को जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक मूल रूप से मुरादाबाद, यूपी का रहने वाला था।
अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी मुरादाबाद निवासी पी.डी. शर्मा (52) बीते दिनों वाहन से संबंधित किसी काम से अल्मोड़ा आये थे। उनके साथ उनकी पत्नी भी आई थी। दोनो यहां नगर के होटल में ठहरे हुवे थे। बीती रात को पीडी शर्मा की अचानक तबियत बिगड़ने लगी। शनिवार यानी आज सुबह जब उनकी तबियत और बिगड़ने लगी तो परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर आये। जहां आपातकालीन वार्ड में चिकित्सको द्वारा उनका उपचार किया जा रहा था। इस दौरान कुछ दवाइयां भी उन्हें खिलाई गयी। लेकिन तबियत में कोई सुधार नही हुवा। इलाज के दौरान ही मरीज मौत हो गयी।
जिला अस्पताल की पीएमएस डॉ. कुसुमलता ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा मरीज की ईसीजी जांच की गई। साथ ही अन्य जरूरी उपचार दिया गया। उपचार के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया। डॉ. कुसुमलता ने बताया कि जांच के आधार पर प्रथम दृष्टया हृदयघात होने से मरीज की मौत होना प्रतीत हो रहा है। शव परिजनों को सौप दिया गया है।