Breaking News

अल्मोड़ा: बारिश ने खोली नगरपालिका के व्यवस्थाओं की पोल.. जिम्मेदार बोले- समस्या आम है

अल्मोड़ा। रविवार देर शाम हुवी बारिश ने नगरपालिका की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी। कई घंटों तक हुवी तेज बारिश के चलते कुछ जगह सड़क पर मलबा आ गया। नाले चोक होने के चलते सड़कें पानी से लबालब हो गयी। यही नही धारानौला क्षेत्र में दुकानों में पानी घुस गया। इससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अल्मोड़ा में सड़क किनारे अधिकांश नाले क्षतिग्रस्त पड़े है। कई स्थानों पर मिट्टी के ढेर लगे है। लेकिन जिम्मेदारों की नजर इस ऒर नहीं जा रही है। बीती देर शाम हुई झमाझम बारिश से माल रोड स्थित विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (VPKAS) के आवासीय परिसर के पास सड़क पानी से भर पड़ी। जिससे वहां से गुजरने वाले पैदल राहगीरों व वाहन चालको को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वही, धारानौला मुख्य बाजार से विश्वनाथ की ओर जाने वाले पैदल मार्ग में स्थित कुछ दुकानों में नाले का पानी घुस गया।

हर साल बरसात सीजन के दौरान यह समस्या नगरवासियो के लिए मुसीबत बन जाती है। लेकिन नगरपालिका द्वारा पिछली बारिश से सबक नहीं लिया जाता और इसका खामियाजा हर साल लोगो को भुगतना पड़ता है। मानसून से पहले यह हाल है तो मानसून सीजन में क्या स्थिति होगी, आसानी से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

पानी की निकासी के लिए सड़क किनारे हर साल नालियों के निर्माण के नाम पर पानी की तरह लाखो रुपए पैसा बहाया जाता है। लेकिन कुछ ही महीने में अधिकांश नालियों का नामोनिशान नही रहता। इससे कही न कही निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर भी सवाल उठता है। वही, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि नगर क्षेत्र में नालों की सफाई व्यवस्था का काम जारी है। उन्होंने कहा कि बरसात के समय यह समस्या आम है। जल्द ही सभी नालों की सफाई करवा दी जाएगी।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …