अल्मोड़ा। विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के अंतर्गत कठपुड़िया-बंगसर सड़क के निर्माण की स्वीकृति प्रदान हुई है। बुधवार को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के प्रतिनिधि भुवन जोशी ने इस सड़क के निर्माण का भूमि पूजन और शिलान्यास किया।
उन्होंने बताया कि 3 किलोमीटर लंबाई की सड़क के निर्माण से क्षेत्र के अनेक गांवों को लाभ मिलेगा। कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग को सड़क का निर्माण गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने सड़क की स्वीकृति के लिए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और प्रतिनिधि भुवन जोशी का आभार जताया।
बताते चलें कि इस सड़क के निर्माण की मांग ग्रामीण दशकों से करते रहे हैं। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र नयाल, महामंत्री वीरेंद्र सिंह चिल्वाल, गणेश जलाल, वीरेंद्र शाही, ललित तिवारी, महेंद्र बिष्ट, गजेंद्र रावत, विक्रम सिंह बिष्ट, हेम चंद्र जोशी, भूपाल मेहरा, विपिन पाठक, नरेंद्र पाल, प्रकाश टम्टा आदि मौजूद रहे।