डेस्क। पुलिस व एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई में अवैध स्मैक केके साथ यूपी की दो महिलाओ को गिरफ्तार किया है। दोनों स्मैक तस्करो के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कप्तान देवेंद्र पिंचा जिला मुख्यालय में पीसी कर मामले का खुलासा किया है।
इस पूरे मामले में बनबसा पुलिस व एसओजी ने पूर्व सूचना पर चेकिंग के दौरान 37 वर्षीय मिथलेश शर्मा पत्नी मनोज शर्मा, निवासी ग्राम शेखपुर, थाना लवाना भवानीगंज, जिला प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश के कब्जे से 151 ग्राम एव 35 वर्षीय शबाना पत्नी शाहिद, निवासी रबाता गली मोती मस्जिद मीरगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के कब्जे से 201 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
दोनों महिलाओ के कब्जे से कुल 352 ग्राम स्मैक बरामद होना अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी बताई जा रही। पुलिस ने दोनों महिलाओ के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।