अल्मोड़ा। वैशाखी पूर्णिमा के अवसर पर प्रसिद्ध बेतालेश्वर मंदिर में सुंदरकांड व हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति की ओर से मंदिर में विशाल भंडारा कराया गया। सुबह से मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार मे पहुंचकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रसाद ग्रहण किया।
बता दे कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले 2 साल से बेतालेश्वर मंदिर में बड़े धार्मिक अनुष्ठान, भण्डारा समेत अन्य धार्मिक कार्यक्रम नहीं हो पाये थे। लेकिन कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होते ही इस बार बेतालेश्वर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन कराया गया।
इस मौके पर नगर समेत दूर दराज क्षेत्रों से सैकड़ो श्रद्धालु बेतालेश्वर मंदिर पहुंचे। इस दौरान महिलाओं द्वारा मंदिर में भजन कीर्तन कर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। 2 साल बाद फिर से मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम शुरू होने व भंडारे के आयोजन को लेकर श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आए।
इस दौरान बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष राम अवतार, महासचिव दिनेश गोयल, कोषाध्यक्ष अभय साह, व्यवस्थापक मनोज वर्मा, संरक्षक सूरज साह, मुरारी अग्रवाल कैलाश जोशी, कमलेश जोशी, दिनेश मठपाल, पुष्कर कनवाल, नरेंद्र कनवाल, गोपाल गढ़िया, नरेंद्र लाल साह, दीपक कांडपाल, हेमंत रावत बॉबी, दीपक तिवारी, दीप कांडपाल, प्रमोद, नीरज, विक्की, हरीकृष्ण खत्री, अशोक भट्ट, कानू बिष्ट, विपिन साह, अमन, विकास कनौजिया, मनीष साह, कैलाश साह, हेम पांडे, पुनीत बगड़वाल, शुभम वर्मा, देवेंद्र वर्मा काशीपुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।