Breaking News

Thomas cup 2022 final: भारत ने रचा इतिहास, 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर जीता खिताब

इंडिया भारत न्यूज डेस्क

थॉमस कप 2022 फाइनल (Thomas cup 2022 final) में भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है। भारतीय बैडमिंटन टीम ने मौजूदा चैंपियन इंडोनेशिया को लगातार तीसरे मैच में हराकर पहली बार थॉमस कप खिताब जीत लिया। भारत ने पहले तीनों मैच जीतते हुए 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को एकतरफा अंदाज में 3-0 से रौंद दिया।

भारत के लिए लक्ष्य सेन ने मेंस सिंगल वर्ग में, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मेंस डबल वर्ग में और किदांबी श्रीकांत ने मेंस सिंगल वर्ग में अपने-अपने मैच जीते। भारत ने पहली बार थॉमस कप का खिताब जीता है।

पहले मुकाबले में मेंस सिंगल वर्ग में विश्व के नंबर नौ शटलर लक्ष्य सेन और विश्व के नंबर चार खिलाड़ी एंथनी सिनिसुका गिनटिंग को मात दी जबकि दूसरे मैच में मेंस डबल वर्ग में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने इंडोनेशिया के केविन संजाया और मोहम्मद अहसान की जोड़ी को पराजित किया। वहीं, तीसरे मैच में किदांबी श्रीकांत ने जोनाथन क्रिस्टि को हराकर भारत को पहली बार थॉमस कप का चैंपियन बना दिया।

थॉमस कप के 73 साल के इतिहास में भारतीय टीम पहली बार चैंपियन बनी है। यह टूर्नामेंट 1949 से खेला जा रहा था, लेकिन अब तक इंडोनेशिया, डेनमार्क और मलेशिया जैसी टीमों का इस टूर्नामेंट में दबदबा रहा था, जिसे भारत ने खत्म किया है। भारत चौथी टीम है, जिसने यह टूर्नामेंट जीता है।

प्रधानमंत्री ने दी बधाई

भारत की इस ऐतिहासिक​ जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि भारत की बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है। पूरा देश थॉमस कप जीतने से उत्साहित है। हमारी टीम को बहुत बधाई और आगे के मैच के लिए बहुत शुभकामनाएं। कहा कि यह जीत युवा खिलाड़ियों प्रेरित करेगी।

विजेता टीम के लिए 1 करोड़ रुपये की घोषणा

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा ने थॉमस कप विजेता भारतीय पुरुष टीम के लिए कुल 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की। सरमा ने सहयोगी स्टाफ के लिए 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि की भी घोषणा की।

अल्मोड़ा में मिष्ठान वितरण कर मनाई खुशी

भारतीय बैडमिंटन टीम के पहली बार थॉमस कप खिताब जीतने पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार,​ खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने गृह जनपद से बधाई प्रेषित की है। जीत की ख़ुशी में खेल प्रेमियों ने अल्मोड़ा स्टेडियम में मिष्ठान वितरण कर ख़ुशी मनाई।

नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, सह सचिव संजय नज्जौन, कोषाध्यक्ष नंदन रावत, समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डी.के. जोशी, सुरेश कर्नाटक, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, डॉ नंदन बिष्ट, अरविंद जोशी, हिमांशु राज, शेखर लखचौरा, हेम पाण्डेय, राजू तिवारी, जग्गू वर्मा, डॉ. जेसी दुर्गापाल, बैडमिंटन कोच अरुण बंगयाल, कोच स्मृति नगरकोटी समेत अन्य खेल प्रेमियो ने भारतीय बैडमिंटन टीम को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …