Breaking News

Almora: उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू, अल्मोड़ा में पहले दिन इतने अभ्यर्थी हुए सफल

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आरक्षी के 1521 पदों के लिए 2,59,672 युवाओं ने आवेदन किया है। पुलिस लाईन अल्मोड़ा में चल रही भर्ती प्रक्रिया के दौरान पहले दिन शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 206 अभ्यर्थी सफल तथा 52 अभ्यर्थी असफल हुए।

उत्तराखंड पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान जिले में शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा में पहले दिन कुल 400 अभ्यर्थियों (महिला/पुरुष) द्वारा प्रतिभाग किया जाना था। जिसमें कुल 258 (महिला/पुरुष) अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जबकि 142 (महिला/पुरुष) अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा में 206 (महिला/पुरुष) अभ्यर्थी सफल हुए जबकि 52 (महिला/पुरुष) अभ्यर्थी असफल हुए।

महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम का विवरण—
कुल महिला अभ्यर्थी जिनके द्वारा प्रतिभाग किया जाना था- 153
उपस्थित महिला अभ्यर्थियों की संख्या- 97
अनुपस्थित महिला अभ्यर्थियों की संख्या– 56
शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल हुए महिला अभ्यर्थियों की संख्या– 82

शारीरिक दक्षता परीक्षा की विभिन्न स्पर्धाओं में असफल अभ्यर्थियों का विवरण–
नापतोल में असफल महिला अभ्यर्थियों की संख्या – 09
● बॉल थ्रो में असफल महिला अभ्यर्थियों की संख्या – 01
● लंबी कूद में असफल महिला अभ्यर्थियों की संख्या – 04
● स्किपिंग में असफल महिला अभ्यर्थियों की संख्या – 01
● शटल दौड़ में असफल महिला अभ्यर्थियों की संख्या – 00
● दौड़ में असफल महिला अभ्यर्थियों की संख्या – 00
कुल असफल महिला अभ्यर्थियों की संख्या- 15

पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम का विवरण-
● कुल पुरुष अभ्यर्थी जिनके द्वारा प्रतिभाग किया जाना था – 247
● उपस्थित पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या – 161
● अनुपस्थित पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या – 86
● शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल हुए पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या – 124

शारीरिक दक्षता परीक्षा की विभिन्न स्पर्धाओं में असफल हुए पुरुष अभ्यर्थियों का विवरण-
● नापतोल में असफल पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या – 15
● बॉल थ्रो में असफल पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या – 09
● लंबी कूद में असफल पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या – 07
● चिनिंग अप में असफल पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या – 03
● दण्ड में असफल पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या- 00
● बैठक में असफल पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या – 00
● दौड़ में असफल पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या – 03
कुल असफल पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या- 37

भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी एवं निष्पक्ष हो: एसएसपी
पुलिस आरक्षी शारीरिक दक्षता परीक्षा के पहले दिन एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने स्वयं मैदान में उतरकर भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराई। एसएसपी ने शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए भर्ती प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया में दी गई जिम्मेदारियों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करेगें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की सभी स्पर्धाओं की विडियोग्राफी भी करायी गई। सभी महिला/पुरूष द्वारा जोश एवम उत्साह के साथ प्रतिभाग किया जा रहा है।

Check Also

विश्वप्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में स्थित चार धामों में से एक गंगोत्री धाम के कपाट आज शनिवार …