इंडिया भारत न्यूज
अल्मोड़ा। विधायक मनोज तिवारी ने बदहाल सड़कों व बंद पड़े नालों को दुरस्त करने को लेकर प्रशासन व विभाग को अल्टीमेटम दिया है। विधायक ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर प्रशासन व संबंधित विभाग द्वारा सड़कों व नालों का दुरुस्त नहीं किया गया तो वह विभागीय अधिकारियों का घेराव करेंगे और कार्यालय के बाहर धरना देंगे।
विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा शहर समेत विधानसभा क्षेत्र की कई सड़के क्षतिग्रस्त है। नाले व कलमट बंद है। बजट स्वीकृत होने के बाद भी न तो सड़कों पर डामरीकरण कराया जा रहा है और न ही क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत कराई जा रही है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने कहा कि प्रशासन जनसमस्याओं पर काम करने के बजाय टालमटोली कर रहा है।
उन्होंने कहा कि लक्ष्मेश्वर बायपास से धार की तूनी होते हुए शैल को जाने वाली सड़क की हालत खस्ताहाल है। रानीधारा सड़क जगह जगह टूटी है। पिछले दिनों रानीधारा सड़क का एक बड़ा हिस्सा गिर जाने से मार्ग पूरी तरह अवरूद्ध हो चुका है। इसके अलावा जगह जगह सड़कों की सुरक्षा दीवार गिरने से भवनस्वामियों के भवनों को खतरा उत्पन्न हो गया है। लेकिन विभाग अपनी आंखे मूंदे बैठा है।
उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों व दीवारें टूटने के कारण जहां सड़कों के नीचे स्थित भवनों पर खतरा बना है वहीं दूसरी ओर रोजमर्रा इन सड़कों से आवागमन करने वाले वाहन चालकों, राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक ने प्रशासन व विभागीय अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। एक सप्ताह के भीतर सड़कों व बंद पड़े नालों को दुरुस्त करने नहीं किए जाने पर विभागीय अधिकारियों का घेराव व कार्यालयों में धरने की चेतावनी दी है।
India Bharat News Latest Online Breaking News