अल्मोड़ा। एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय (ssp pradeep kumar roy) ने जिले में एक निरीक्षक, 12 उप निरीक्षक व 4 हेड कॉन्स्टेबल का तबादला किया है। इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक को प्रभारी निरीक्षक थाना द्वाराहाट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभी तक उनके पास सीसीटीएनएस, मोबाइल एप्प, शिकायत प्रकोष्ठ का जिम्मा था।
थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट को एसएसआई, रानीखेत कोतवाली बनाया गया है। जबकि अल्मोड़ा कोतवाली में वरिष्ठ उप निरीक्षक (एसएसआई) पद पर तैनात अम्बी राम को पद से हटाते हुए उनकी जगह थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यहां देखें लिस्ट-