Breaking News

अल्मोड़ा: प्रतिभा दिवस पर छात्र-छात्राओं ने बिखेरी अपनी प्रतिभा

द्वाराहाट। छात्राओं की प्रतिभा को निखारने व विकसित करने के के लिए राजकीय कन्या इंटर कॉलेज द्वाराहाट में प्रतिभा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा निबंध लेखन, कविता वाचन, अंताक्षरी, कला प्रतियोगिता सहित विभिन्न खेल गतिविधियों में प्रतिभाग किया गया।

प्रतिभा दिवस के अवसर पर छात्राओं की माताओं को भी विद्यालय में आमंत्रित कर मातृ दिवस का आयोजन किया गया। छात्राओं एवं उनकी माताओं के मध्य विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें हंसी बिष्ट, गायत्री देवी, आशा देवी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभा दिवस के अवसर पर तैयार की गई शैक्षिक सामग्री की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कला शिक्षिका अनिता कोठारी के मार्गदर्शन में विद्यालय में छात्राओं द्वारा निर्मित शैक्षिक सामग्री एवं क्राफ्ट आदि को प्रदर्शनी में शामिल किया गया। इस अवसर छात्राओं एवं अभिभावकों के साथ विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों एवं क्रियाकलापों की जानकारी भी सांझा की गई।इस अवसर पर छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गए। पी.टी.ए. अध्यक्ष सुनीता हर्बोला एवं एस.एम.सी. अध्यक्ष आंनद सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्हें प्रतिभा दिवस के महत्त्व के बारे में बताया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या तनुजा जोशी ने विद्यालय में संचालित गतिविधियों की जानकारी देने के साथ ही ग्रीष्मावकाश हेतु दिए जाने वाले कार्यों एवं ग्रीष्मावकाश में आयोजित होने वाले समर कैम्प व ऑनलाइन प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में सभी छात्राएं एवं शिक्षिकाएं भी मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन माया मेहरा ने किया।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …