Breaking News

लक्ष्य सेन बने रेडक्रॉस सोसायटी उत्तराखण्ड के ब्रांड एंबेसडर

अल्मोड़ा। बैडमिंटन में उभरते युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को उत्तराखण्ड रेडक्रॉस सोसायटी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। लक्ष्य के पिता व उनके कोच डी.के. सेन, उनकी माता मंजू सेन व भाई चिराग सेन द्वारा भी अल्मोड़ा रेडक्रॉस की सदस्यता ली गई।

सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन के ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद रेडक्रॉस अल्मोड़ा का सम्मान बढ़ने के साथ ही अनेकों युवा व समाज सेवी रेडक्रॉस से जुड़ने का प्रयास करेंगे। जिससे समाज में एक नई जागृति आयेगी।

थामस कप जीतने के बाद पहली बार अल्मोड़ा पहुंचे शटलर लक्ष्य सेन का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी ने लक्ष्य सेन, उनके पिता डी.के. सेन, माता मंजू सेन व बड़े भाई चिराग सेन को शाल ओढ़ाकर व रेडक्रॉस की टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, डॉ. जे.सी. दुर्गापाल, बी.एस. मनकोटी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, आनन्द सिंह बगड़वाल, मनीष तिवारी, गिरीश मल्होत्रा, बी.एस. मनकोटी, पी.सी. तिवारी, प्रशांत जोशी, शंकर दत्त भट्ट आदि अनेक सदस्य मौजूद थे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …