Breaking News

इंजीनियरिंग के 2 छात्र बाइक चोरी में गिरफ्तार, ऐसे आये पकड़ में

डेस्क। चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने दो इंजीनियरिंग के छात्रों को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपियों ने करीब डेढ़ माह पहले एक बाइक पर हाथ साफ किया था। जिसे मोडिफाई कर वह सड़क पर दौड़ा रहे थे। लेकिन पुलिस की नजर से नहीं बच सके। अब पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामला पौड़ी जिले के श्रीनगर थाना का है।टिहरी जिले के चिलेड़ी (बडियारगढ़) निवासी बद्रीश प्रसाद की बाइक 31 मार्च को चौखाल (देवलगढ़) से चोरी हो गई थी। उन्होंने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।

बीते रविवार को कलियासौड़ से 3 किलोमीटर आगे रुद्रप्रयाग की तरफ गोवा बीच के पास चेकिंग के दौरान अपाचे बाइक संख्या UK-09B- 3173 की चेकिंग की तो मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने बाइक में सवार योगेश उर्फ योगी एवं अभिषेक उर्फ बॉबी कोगिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वे दोनों जखोली में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहे हैं। वे अपने दोस्त को मिलने श्रीनगर आए थे। वापसी में रात को उन्होंने देवलगढ़ के पास अपाचे मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ा। जिसके बाद वे उसे लेकर अपने कमरे तिलवाड़ा से आगे जखोली ले गये। कुछ दिनों बाद उस मोटरसाइकिल को मोडिफाई कर उसकी नंबर प्लेट नदी में फेंक दी। वे दोबारा दोस्त से मिलने श्रीनगर जा रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि दोनों इंजीनियरिंग के छात्र हैं। दोनों ही जनपद रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।

Check Also

Almora:: डीएम आलोक कुमार पांडेय ने गिनाईं प्रा​थमिकताएं, नंदादेवी मेला को लेकर कही यह बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता करते …