डेस्क। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। पिथौरागढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एसएसबी के 2 जवानों की मौत हो गयी। इस हादसे के बाद मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह हादसा डीडीहाट-थल मार्ग में हुआ। जानकारी के मुताबिक लालघाटी नामक स्थान पर कार संख्या यूके 07-डीटी 4557 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
ये भी पढ़ें-
अल्मोड़ा- (बिग ब्रेकिंग): छात्रों से यौन उत्पीड़न का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
इस हादसे में एसएसबी में तैनात एएसआई मनोज कुमार पंत 46 वर्ष पुत्र मोहन चंद्र पंत, निवासी भट्टी गांव बेरीनाग और एचसी, एमटी वीर सिंह पुत्र करन सिंह, निवासी गुजरावाली सिद्धिविनायक कालोनी थाना रायपुर, जिला देहरादून की मौत हो गई।
थाना पुलिस और एसएसबी जवानों ने सोमवार को रेस्क्यू कर शवों को खाई से बाहर निकाला। शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।