इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क
जंगली क्षेत्रों को छोड़कर गुलदार अब रिहायशी इलाकों में भी मूवमेंट करते अक्सर देखे जा रहे है। सोमवार को पिथौरागढ़ मुख्यालय से महज 2 किमी की दूरी पर ऐंचोली से लगे गैना गांव में गुलदार रिहायशी भवनों से कुछ दूरी पर आराम फरमाते नजर आया।
ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में अकसर जंगली जानवर मूवमेंट करते नजर आते है। कुछ समय पहले एक भालू भी ग्रामीणों को दिखा था। वही, गुलदार द्वारा पिछले वर्ष ग्रामीणों के कई मवेशियों को अपना निवाला बना लिया था। आज यानी सोमवार शाम करीब 5 बजे घर से कुछ दूरी पर जंगल मे गुलदार दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच पड़ा। जिसके बाद ग्रामीणों ने आस पास चारा चरने गए अपने मवेशियों को गौशाला में बंद कर दिया।
इस दौरान स्थानीय निवासी व जिला मुख्यालय में एक दैनिक अखबार के पत्रकार पंकज कुमार पांडे ने गुलदार की कुछ तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद कर लिया…
यहां देखें तस्वीरें-