Breaking News
Big news
Big news logo

उत्तराखंड- (बड़ी खबर): इस विभाग में अटैचमेंट खत्म, आदेश जारी

डेस्क। उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अटैचमेंट खत्म कर दिए गए है। दरअसल, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलेजा भट्ट की ओर यह आदेश जारी किया गया है। आदेश से हड़कंप मच गया है।

प्रदेश में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर विभागों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े होते रहे हैं। राज्य सरकार भले ही ट्रांसफर पॉलिसी आने के बाद पारदर्शिता लाने की बात कर रही हो, लेकिन हकीकत यह है कि विभागों में कई कर्मचारी इस व्यवस्था का भी तोड़ निकालने में कामयाब रहे हैं। इसी में से एक अटैचमेंट व्यवस्था भी है, जिसका फायदा कई बार कर्मचारी और अधिकारी अपनी ऊंची पहुंच के कारण लेते हैं।

केवल स्वास्थ्य बल्कि शिक्षा और पुलिस विभाग में भी अटैचमेंट को लेकर नियमों के उलट कर्मचारियों की नियुक्ति पर सवाल खड़े होते रहे हैं।

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पर शासन स्तर से अब एक आदेश जारी हुआ है। जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में चिकित्सा अधिकारी, पैरा मेडिकल संवर्ग व अन्य सभी संवर्गो के कार्मिको का अटैचमेंट रद्द किए जाने की बात कही गई है।

यहां देखे आदेश-

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …