Breaking News

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का बयान, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जल्द होगी असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति

अल्मोड़ा। सूबे के स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Health and Education Minister Dr. Dhan Singh Rawat) श​निवार को अल्मोड़ा दौरे पर रहे। मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं कैसे बेहतर हो इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। मंत्री ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जल्द असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की जाएगी।

यहां सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी को जल्द ही दूर करने का कार्य किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के 340 पदों पर विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है। इसी साल जुलाई माह तक चार मेडिकल कॉलेज में इनकी नियुक्ति कर दी जाएगी। जिसमें अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को प्राथमिकता दी जाएगी। ताकि यहां पर मरीजों को बेहतर इलाज व अन्य सुविधाएं मिल सके।

मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि अमीर हो या गरीब सभी को सरकारी अस्पताल में ही उपचार मिले। अतिआवश्यक व गंभीर मरीजों को छोड़कर किसी भी मरीज को रेफर न किया जाए, इसके लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज मरीजों को अस्पतालों में ही कई दवाईयां व 200 से अधिक जांच मुफ्त में की जा रही हैं। जिन अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है वहां पदों को भरने का कार्य किया जा रहा है।

वेलनेस सेंटरों में मरीजों को कराया जाएगा योग

मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश सरकार गंभीरता से काम कर रही है। सरकार द्वारा प्रदेश में साढ़े 1300 वेलनेस सेंटर खोले गए है। जल्द ही इन सेंटरों को टेलीमेडिसन की सुविधा से लैस किया जाएगा। जिससे मरीजों को घर के नजदीक उपचार मिल सकेगा। वही, मंत्री रावत ने कहा कि सरकार द्वारा अब प्रत्येक वेलनेस सेंटर पर 250 रुपये प्रति पीरियड पर सुबह योग करने के लिए योग प्रशिक्षक रखे जाएंगें। जो साधारण मरीजों को सुबह 1 घंटा योग कराएंगें। इस दौरान मंत्री ने कहा कि सरकार ने 2024 तक उत्तराखंड को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। जिस पर तेजी से काम किया जा रहा है। टीबी मरीजों को 100 फीसदी मुफ्त दवाईयां दी जा रही है।

बेस अस्पताल का किया निरीक्षण

मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बेस चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके ​तीमारदारों से जानकारी ली। मंत्री ने अस्पताल के अधिकारियों व चिकित्सकों को मरीजों के बेहतर उपचार व सभी सुविधाएं दिए जाने को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मंत्री ने सपरिवार चितई मंदिर में किए दर्शन

इससे पहले मंत्री डॉ. धन सिंह रावत प्रसिद्ध चितई ग्वल देवता मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने सपरिवार मंदिर में दर्शन कर पूजा—अर्चना की। उनके साथ उनकी पत्नी दीपा रावत, बच्चों समेत अन्य परिजन मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री ने मंदिर में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जाना।

इस दौरान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, विनीत बिष्ट, दर्शन रावत, अजय वर्मा, पवन जोशी, सुरेश कांडपाल, बलवंत सिंह मनराल, प्रताप कनवाल, मोहनी कनवाल, सीएमओ डॉ. आर.सी. पंत आदि मौजूद रहे।

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …