Breaking News

Almora: रक्षा मंत्री एवं सरकार की सदबुद्धि के लिए किया हवन, पढें पूरी खबर

अल्मोड़ा। दो साल से सेना में भर्ती ना होने से युवाओं मे काफी रोष है। इसी के चलते रविवार को युवाओं ने स्थानीय चौघानपाटा गांधी पार्क में एकत्रित होकर रक्षा मंत्री तथा केन्द्र सरकार की सदबुद्धि के लिए हवन किया। अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बड़ी तादात में युवा आज चौघानपाटा मे एकत्रित हुए तथा जोरदार प्रदर्शन के साथ रक्षा मंत्री की सदबुद्धि के लिए हवन किया।

इस अवसर पर युवाओं ने कहा कि सेना में भर्ती होने की चाहत रखने वाले युवा आखिर भर्ती के लिए कब तक इन्तजार करेंगे। एक साल पहले हुई भर्ती की लिखित परीक्षा आज तक नहीं हुई है और ना ही इसके बाद सेना की भर्ती निकाली गयी है। उन्होंने कहा कि पहाड़ का युवा हाईस्कूल पास करने के बाद से ही सेना में भर्ती की तैयारी करता है। लेकिन लम्बे समय से सेना की भर्ती ना निकल पाने से युवा अवसाद में है।

इस अवसर पर युवाओं ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं को अच्छे दिनों का सपना दिखाकर लगातार दो बार सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार आज युवाओं को ठगने का काम कर रही है। इस अच्छे दिनों की सरकार में युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। फौज में जाकर देश की सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं की भावनाओं पर भी इस सरकार ने कुठाराघात किया है।

युवाओं ने मांग की है कि एक साल पहले हुई भर्ती की लिखित परीक्षा कराई जाए। साथ ही युवाओं के लिए फौज में नियुक्तियां निकाली जाएं।

इन दौरान वैभव पाण्डेय, राहुल अधिकारी, उज्ज्वल जोशी, नवल किशोर, सूरज कुमार, अमित भैसोड़ा, कृष्णा नयाल, हरीश कुमार, वीरेंद्र सिंह, पवन भैसोड़ा, नीरज बिष्ट, अंकित बिष्ट, दीपक सिंह, हिमांशु बिष्ट, रवि कुमार, विजय अधिकारी, गौरव निखुरपा, भास्कर पांडे, कमल मेहता, विनोद मेहता, सूरज बिष्ट, राहुल तोलिया समेत कई युवा मौजूद थे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …