डेस्क। एंबुलेंस व ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मरने वालों में 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं। पुलिस में शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 6:30 बजे के बीच बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में शंखा पुल के पास यह हादसा हुआ। एंबुलेंस दिल्ली से आ रही थी। दिल्ली हाईवे पर डिवाइडर को पार करते समय अचानक बेकाबू होकर सामने से आriad रहे ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ बचाव और राहत की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं।

दुर्घटना की सूचना पर डीएम और एसएसपी समेत कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
सीएम योगी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दु:ख जताया है। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम ने अधिकारियों से मृतकों के परिवारीजनों की पूरी मदद करने और घायलों का समुचित इलाज कराने को कहा है।
India Bharat News Latest Online Breaking News