Breaking News

चंपावत उपचुनाव: CM धामी समेत 4 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में कैद, इतना फीसदी हुआ मतदान

चम्पावत। विधानसभा चम्पावत उपचुनाव-2022 के लिए मंगलवार को विधानसभा चम्पावत अंतर्गत कुल 151 मतदान केद्रों में सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रारंभ हुआ। मतदान प्रारंभ होने से पूर्व सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में मॉक पोल कराया गया उसके बाद ईवीएम को मतदान हेतु तैयार किया गया।

सुबह 9 बजे तक 16.09, पूर्वाह्न 11 बजे तक 33.85, अपराह्न 1 बजे तक 45.49, 3 बजे तक 51.83 प्रतिशत तथा मतदान समाप्ति तक लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ।

इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित प्रेक्षक सामान्य अल्का श्रीवास्तव व जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी व पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह पींचा ने विधानसभा चम्पावत के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। 151 बूथों में से 76 बूथों में वेबकास्टिंग कराई गई थी। एक सखी तथा एक आदर्श बूथ बनाया गया।

जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया और साथ सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर निकल कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाये और वोट करने जरूर जाए। उन्होंने मतदान करने हेतु सभी को प्रेरित भी किया।

जिलाधिकारी ने मतदान प्रक्रिया में लगे सभी कार्मिकों व मतदाताओं का शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने हेतु आभार व्यक्त किया।

इसके साथ ही शांतिपूर्ण मतदान कराने के पश्चात मतदान पार्टियों द्वारा गौरल चौड़ मैदान परिसर में बनाए गए संग्रहण केन्द्र में मशीनें जमा कराई जा रही है। जिन्हें स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …