डेस्क। नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। आरोपित ने खुद को नेताओं व अधिकारियों का परिचित बताकर एक नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की। पुलिस ने आरोपित को अल्मोड़ा जिले से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
मामला चमोली जिले का है। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि गौचर निवासी अखिलेश कुमार ने कर्णप्रयाग थाने में तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया कि उसके परिचित रुद्रप्रयाग जिले के नगरासू थाना क्षेत्र निवासी हरीश पंचपाल ने उससे जिला सूचना अधिकारी की नौकरी लगाने का झांसा देकर 10 लाख रुपये ठगे है।
शिकायत के बाद कोतवाली कर्णप्रयाग में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर आरोपित हरीश पंचवाल को अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि आरोपित की ओर से अन्य लोग को भी ठगे जाने की जानकारी मिली है। धोखाधड़ी का शिकार हुए अन्य नागरिकों ने बताया गया कि आरोपित ने नेताओं व कई सीनियर अधिकारियों से जान पहचान होने का झांसा देकर कई अन्य से भी नौकरी दिलाने के बहाने लाखों की ठगी की है।
पुलिस टीम में सीओ कर्णप्रयाग अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गुसांई, एसएसआई देवेन्द्र कुमार पन्त, एसआई वैभव गुप्ता, कांस्टेबल मुकेश राणा व एसओजी से विपिन मौजूद रहे।