Breaking News

​यहां फिल्मी स्टाइट में हो रही थी चरस की तस्करी, पुलिस ने युवक को दबोचा

डेस्क। पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में अवैध नशीले व मादक पदार्थों की तस्करी लगताार बढ़ती जा रही है। फिल्मी स्टाइल में चरस की तस्करी कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक के कब्जे से 905 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

बीते बुधवार की देर रात मुखबिर की सूचना के आधार पर उप निरीक्षक मनोज कुमार, चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता के नेतृत्व में चौकी पुलिस द्वारा जनपद की एसओजी टीम के साथ संयुक्त रूप से रात्रि गश्त व सघन चेकिंग की। इस दौरान पटेल नगर गंदा नाला पुल के पास पुलिस ने रमेश चंद्र पांडे 38 पुत्र भुवन चंद्र पांडे निवासी, ग्राम कफौली पोस्ट बिलोना थाना बागेश्वर की मोटरसाइकिल डिस्कवर संख्या—UK04K—8551 को रोककर चेक किया तो उसके कब्जे से कुल 905 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।

आरोपित युवक अवैध चरस को अपने शर्ट के अंदर शरीर में छुपाकर टेप से चारों तरफ से कवर किया हुआ था। आरोपित युवक के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा- 8/20/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित को गुरुवार यानि आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा।

आरोपित रमेश चंद्र पांडे पुत्र भुवन चंद्र पांडे उम्र 38 वर्ष थाना बागेश्वर जिले के ग्राम कफौली पोस्ट बिलोना का रहने वाला है। जो हाल में शिव मंदिर नवाबी रोड हीरानगर कोतवाली हल्द्वानी में किराए पर कमरा लेकर रहता है।

पुलिस टीम में एसआई मनोज कुमार, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह मेहता, राजेश कुमार, कमल बिष्ट, त्रिलोक रौतेला व कुंदन कठायत आदि मौजूद थे।

Check Also

high court

निकाय चुनाव आरक्षण मामला में सरकार को बड़ी राहत, कोर्ट ने हस्तक्षेप करने से किया इनकार

नैनीतालः उच्च न्यायालय की अवकाशकालीन एकलपीठ ने बीते 10 जनवरी को न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की …