Breaking News

बड़ी खबर: चम्पावत उपचुनाव में CM धामी की धमाकेदार जीत, औपचारिक घोषणा होना बाकी

डेस्क। चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस की उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को करारी शिकस्त दी है। सीएम धामी ने निर्मला गहतोड़ी को 54 हजार से ज्यादा वोट से हरा दिया। निर्मला अपनी जमानत भी नहीं बचा सकीं। हालांकि, परिणाम की औपचारिक घोषणा होना बाकी है।

चंपावत उपचुनाव में कुल 61,771 वोट पड़े थे। 13 वें राउंड तक 61 हजार से ज्यादा वोट गिने जा चुके हैं। सीएम धामी की बढ़त 54 हजार से ज्यादा है। आगे पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है। हालांकि अब इसका चुनाव परिणाम पर असर नहीं पड़ने वाला है।

चंपावत मतगणना अपडेट
13वा राउंड-

पुष्कर धामी बीजेपी- 57268
निर्मला गहतोड़ी कांग्रेस- 3147
मनोज भट्ट, सपा- 409
हिमांशु गडकोटी निर्दलीय- 399
नोटा- 372
कुल मत – 61595

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …