Breaking News

अल्मोड़ा ब्रेकिंग- अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं, अल्मोड़ा में जल्द चलेगा बुलडोजर

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं। नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन व नगर पालिका ने सख्ती शुरू कर दी है। प्रशासन अतिक्रमण वाली जगहों को चिन्हित कर बुल्डोजर चलाने की तैयारी कर रहा है। अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन व पालिका की टीम द्वारा इन दिनों संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है।

एसडीएम गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में आज कारखाना बाजार, चौक बाजार, लाला बाजार, नंदादेवी के साथ माल रोड में अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायद दी गई और कई अतिक्रमणकारियों के चालान भी काटे गए। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि चेतावनी के बाद भी अगर अतिक्रमणकारी नहीं मानते है तो ऐसे लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

अधिशासी अधिकारी महेंद्र यादव ने बताया कि नगरपालिका के सभी 13 वार्डों में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक दिन एक वार्ड में अभियान चलाकर अतिक्रमण वाली जगहों को चिन्हित किया जाएगा।

वही, बीते दिनों धारानौला क्षेत्र में प्रशासन व पालिका की टीम ने अतिक्रमण वाली कई जगहों को चिन्हित किया है। जिन पर निशान लगाने की कार्यवाही चल रही है। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि जल्द ही​ चिन्हित जगहों को जेसीबी मशीन से तुड़वाया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि अवैध अतिमक्रमण को लेकर अभियान जारी रहेगा। अतिक्रमणकारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …