Breaking News

UPSC प्रीलिम्स एग्जाम 2022: अल्मोड़ा में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू, पढें पूरी खबर

अल्मोड़ा। संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) रविवार 5 जून को सिविल सर्विस प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन कर रहा है। लाखों उम्‍मीदवार इस एग्‍जाम में हिस्‍सा ले रहे हैं। जिले में कुल 12 केंद्रों में परीक्षा कराई जा रही है। जिसमे 10 केंद्र नगर क्षेत्र व 2 केंद्र रानीखेत में बनाये गए है।

परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। सुरक्षा के लिहाज से सभी सेंटरो में धारा 144 लागू की गई है। वही, सभी केंद्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेट व सुपरवाइजर तैनात किये गये है।

परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। जिसमें पहला पेपर सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू हो गया है। जो 11:30 बजे तक होगा। जबकि दूसरी पाली का पेपर 2:30 बजे से 4ः30 बजे तक होगा। पहला और दूसरा दोनों पेपर ऑब्‍जेक्‍ट‍िव होगा। जो उम्‍मीदवार UPSC Prelims 2022 यानी प्रारंभ‍िक परीक्षा में सफल होंगे, वही मुख्‍य परीक्षा के लिए योग्‍य माने जाएंगे।

इधर यूपीएससी एग्जाम को लेकर आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। सेंटर में प्रवेश से पहले अभ्यथियों की थर्मल स्क्रीनिंग व सेनेटाइजेशन किया गया। साथ ही मास्क के साथ एंट्री दी गयी।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …