Breaking News

अल्मोड़ा बिग ब्रेकिंग- साढ़े 3 लाख रुपये कीमत की अवैध गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। पहाड़ में नशीले पदार्थों की तस्करी लगातार बढ़ते जा रही है। पुलिस ने लाखों की अवैध गांजा के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार 5 जून को थाना सल्ट पुलिस ने थाना गेट के पास एक संदिग्ध वाहन संख्या- DL3CCL-4429 को चैक किया गया। ​कार में सवार पंकज सिह नेगी (29) पुत्र आलम सिह नेगी, निवासी ग्राम-भंगलवाड़ी सल्ट, अल्मोड़ा हाल निवासी विश्वकर्मा कालोनी बदरपुर नई दिल्ली व देवेन्द्र सिह रावत (42) पुत्र गोविन्द सिह रावत निवासी ग्राम मटखानी सल्ट, अल्मोड़ा के कब्जे से कुल 23.400 किलों अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस पकड़ी गई गांजा की कीमत 3 लाख 51 हजार रुपये आंकी जा रही है।

 

पुलिस ने अवैध गांजा परिवहन कर रहे वाहन को सीज कर दिया है। साथ ही आरोपियों के विरूद्ध थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह गांजा उनके द्वारा जंगल व खेतो से स्वयं इकट्ठा कर अधिक दामो मे बेचने के लिए दिल्ली व रामनगर ले जा रहे थे। आरोपी देवेन्द्र सिह रावत ड्राइवर है जो सराईखेत-दिल्ली रूट पर कार चलाता है तथा आरोपी पंकज सिह नेगी का दिल्ली मे भी घर है, जो दिल्ली मे प्राईवेट नौकरी करता है।

 

एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सल्ट देवेन्द्र सिह राणा, कांस्टेबल संजू कुमार, मंसूर व होमगार्ड श्याम सिह आदि मौजूद थे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …