Breaking News

उत्तराखण्ड बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं व 12वीं में इन्होंने किया टॉप, रिजल्ट ऐसे करें चेक

डेस्क। प्रदेश के शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में आज 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं।

अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को मंत्री ने बधाई दी है. हाईस्कूल का रिजल्ट इस साल 77.47 प्रतिशत रहा। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 प्रतिशत रहा. बालिकाओं ने बालकों से करीब 14 फीसदी ज्यादा 84.06 प्रतिशत सफलता पाई है।

टिहरी गढ़वाल के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने हाईस्कूल में टॉप किया है। मुकुल ने 99.00 फीसदी अंक पाए हैं। उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी और टिहरी के आयुष जुयाल ने हाईस्कूल में 98.60 फीसदी अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

 

इंटर में हरिद्वार की दिया ने किया टॉप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 का इंटर का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.74 फीसदी रहा। छात्राओं का पास होने का प्रतिशत 85.38 प्रतिशत रहा। हरिद्वार के एसवीएमआईसी मायापुर की छात्रा दिया राजपूत ने इंटर में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। दिया ने 500 में से 485 अंक हासिल किए हैं. दिया का कुल प्रतिशत 97.00 है।

बता दें कि रिजल्ट को देखने के लिए आप https://unse.uk.gov.in पर या इसके अलावा uaresults.nic.in पर भी अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.

Check Also

न्याय की लड़ाई में कांग्रेस देगी महिलाओं का साथ: बिष्ट      

अल्मोड़ा। महिला कांग्रेस ने 40 वां स्थापना दिवस रविवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। …