Breaking News

अल्मोड़ा में हाईस्कूल में 12 तो इंटरमीडिएट में 8 होनहारों ने मेरिट लिस्ट में बनाई जगह, यहां जानें किसने मारी बाजी

अल्मोड़ा। रविवार यानि आज उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के 10वीं व 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिले से इस बार हाईस्कूल में 12 व इंटरमीडिएट में 8 परीक्षार्थियों ने प्रदेश की वरियता सूची में स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया है।

अल्मोड़ा जिले में इस बार हाईस्कूल का परीक्षाफल 78.32 तो इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 90.34 प्रतिशत रहा। उत्तीर्ण प्रतिशत में 10 वीं व 12 वीं दोनों जगह बेटियां कब्जा जमाने में कामयाब रही। ऐतिहासिक राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के 12वी कक्षा के दो छात्रों कमल बिष्ट व अंकित पांडे ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाकर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है। कमल ने प्रदेश की वरियता सूची मे 7 वीं व अंकित ने 8वीं रैंक प्राप्त की हैं।

टॉप 25 में 10वीं के छात्र—

राजकमल प्रसाद, विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, रैंक 9
दीपिका, जीआईसी भनोली, अल्मोड़ा, रैंक 10
हिमांशु बिष्ट, विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, रैंक 14
रिया मेहरा, एचएसएस कसारदेवी वीपी कसारदेवी अल्मोड़ा, रैंक 14
दीपेश कांडपाल, विवेकानंद वीएमएचएसएस रानीखेत, अल्मोड़ा रैंक 16
मानस डोबाल, विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा, रैंक 18
पीयूष खोलिया, विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा, रैंक 18
सौम्या रायल, एचएसएस कसारदेवी वीपी कसारदेवी अल्मोड़ा, रैंक 18
संस्कृति बिष्ट, जीजीआईसी अल्मोड़ा, रैंक 20
जलज सिंह बिष्ट, विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा, रैंक 20
निहारिका पंत, बाल विकास विद्या मंदिर भटकोट अल्मोड़ा रैंक 21
मयंक जोशी, एनएचएसएस दौलाघट, अल्मोड़ा, रैंक 25

टॉप 25 में 12वीं के छात्र—

कमल बिष्ट, जीआईसी अल्मोड़ा 7वीं रैंक
अंकित पांडे, जीआईसी अल्मोड़ा 8वीं रैंक
शुभम तिवारी, नेशनल इंटर कॉलेज रानीखेत, 11वीं रैंक
दिव्यांशी मिश्रा, जीआईसी द्वाराहाट, 19वीं रैंक
कुशाग्र नयाल, विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, रैंक 24
भाष्कर नेगी, इंटर कॉलेज रानीखेत, रैंक 25
चेतन सिंह बिष्ट, विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, रैंक 25
हर्षित मेहरा, विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, रैंक 25

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …