Breaking News

वीआईसी रानीधारा के​ छात्र राजकमल ने वरियता सूची में पाया 9वां स्थान, हाईस्कूल में किया जिला टॉप

अल्मोड़ा। उतराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर, नैनीताल द्वारा कक्षा 10वी व 12वी के बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया है। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय विवेकानंद इंटर कॉलेज, रानीधारा ने बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर अपना जलवा बरकरार रखा है। विवेकानंद इंटर कॉलेज के 8 छात्रों ने प्रदेश की वरीयता सूची में स्थान बनाया है। जिसमें 12वीं के 3 तथा 10वीं के 5 छात्र शामिल है।

विवेकानंद इंटर कॉलेज, रानीधारा के हाईस्कूल के छात्र राजकमल प्रसाद ने 97 फीसदी अंको के साथ प्रदेश मेरिट लिस्ट में 9 वां स्थान तथा जिला टॉप किया है। जबकि स्कूल के होनहार छात्र हिमांशु बिष्ट ने 96 फीसदी अंको के साथ 14 वां स्थान, जलज बिष्ट 94.8 फीसदी अंको के साथ उतराखण्ड मे में 20वां स्थान, मानस डोबाल 95.2 प्रतिशत अंको के साथ 18वां व पीयूष खोलिया ने 95.2 फीसदी अंको के साथ 18वां स्थान प्राप्त किया।

इसके साथ ही कक्षा 12वी के परिणामों में छात्र कुशाग्र नयाल 92.2 फीसदी अंकों के साथ 24 वां स्थान हर्षित महरा 92 फीसदी अंकों के साथ 25 वां तथा चेतन बिष्ट 92 फीसदी अंकों के साथ 25 वां स्थान प्राप्त किया है।

इस बार विद्यालय का हाईस्कूल में 96 फीसदी तथा इण्टरमीडिएट में 90 फीसदी परीक्षाफल रहा।जिसमें हाईस्कूल में 135 छात्रों ने प्रथम स्थान, 39 ने द्वितीय स्थान, एवं 9 छात्र तृतीय स्थान पर रहे। जबकि इण्टरमीडिएट में 96 छात्र प्रथम, 34 द्वितीय रहे तथा हाईस्कूल में आर्नस 59 छात्र व इण्टरमीडिएट में 29 छात्र आर्नस रहे।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने परीक्षा परिणाम पर संतोष जताते हुए उत्तीर्ण छात्रों को शुभकामनाएं दी और विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …