Breaking News

अल्मोड़ा: ट्रक ड्राइवर की बेटी ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में हासिल की 10 वीं रैंक, ये है लक्ष्य

अल्मोड़ा। कहते हैं कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो तमाम मुश्किलें सामने आने के बाद भी राह आसान हो जाती है। अपनी प्रतिभा से ऐसा ही कुछ कर दिखाया भनोली निवासी दीपिका ने। दीपिका ने 10वी की बोर्ड परीक्षा में वरीयता सूची में प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।

भनोली के ग्राम भैंसोड़ी, ध्याड़ी निवासी प्रकाश चंद्र की बेटी दीपिका बेहतर शिक्षा पाने के लिए अपने मामा त्रिलोक सिंह के घर भनोली में रहती है। दीपिका के पिता प्रकाश चन्द्र पेशे से ट्रक चालक है। दीपिका ने अपनी प्रतिभा के दम पर हाईस्कूल की परीक्षा में अव्वल स्थान पाया। उनकी इस उपलब्धि से परिजन गदगद है।

दीपिका बताती हैं कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने और गांव में स्कूल ना होने के कारण वह भनोली आकर शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। कोरोना काल के दौरान उन्होंने स्कूल बंद होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और यूटयूब से शिक्षा ग्रहण की।

दीपिका कहती हैं कि उनका सपना आईएएस बन देश सेवा करने का है। इसके लिए वह करीब दस से बारह घंटे पढ़ाई करती है। दीपिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, मामा-मामी, गुरुजनों और अन्य परिजनों को दिया है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …