Breaking News

अल्मोड़ा बिग ब्रेकिंग: खत्याड़ी का युवक अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार, 12 वीं का छात्र है आरोपी

अल्मोड़ा। अवैध स्मैक की तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने नगर के खत्याड़ी निवासी एक युवक से 1 लाख से अधिक कीमत की अवैध स्मैक बरामद की है। आरोपी 12 वीं का छात्र है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसओजी एवं कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बेस तिराहे के पास चेकिंग के दौरान निखिलेश कनवाल उम्र 18 वर्ष पुत्र अनिल कनवाल के पास से 11.41 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस द्वारा पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 1 लाख 14 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक इलैक्ट्रानिक तराजू भी बरामद किया है।

कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि आरोपी नगर के स्कूल में 12वीं का छात्र है। वह रुद्रपुर से स्मैक खरीदकर अल्मोड़ा बेचने के लिए ला रहा था। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस टीम में चौकी प्रभारी धारानौला संजय जोशी, एसओजी से एसआई सौरभ भारती, कांस्टेबल दीपक खनका व राकेश भट्ट मौजूद थे।

Check Also

Almora:: डीएम आलोक कुमार पांडेय ने गिनाईं प्रा​थमिकताएं, नंदादेवी मेला को लेकर कही यह बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता करते …