Breaking News

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का परीक्षाफल घोषित, छात्राओं ने किया टॉप

देहरादून। संस्कृत शिक्षा बोर्ड की ओर से गुरुवार यानी 9 जून को परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शिक्षा निदेशालय में परिणाम घोषित किया।

श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय, देहरादून की छात्रा रिंकी बरिहा ने पूर्व मध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल) में 83.6 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। जबकि उत्तर मध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) में 86 प्रतिशत अंकों के साथ श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय, देहरादून की छात्रा शिवी राणा ने प्रथम स्थान हासिल किया।

इस वर्ष संस्कृत शिक्षा के अंतर्गत पूर्व मध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल) में 88.17 प्रतिशत, जबकि उत्तर मध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) में 95.65 प्रतिशत परीक्षाफल रहा।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …