Breaking News

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का परीक्षाफल घोषित, छात्राओं ने किया टॉप

देहरादून। संस्कृत शिक्षा बोर्ड की ओर से गुरुवार यानी 9 जून को परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शिक्षा निदेशालय में परिणाम घोषित किया।

श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय, देहरादून की छात्रा रिंकी बरिहा ने पूर्व मध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल) में 83.6 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। जबकि उत्तर मध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) में 86 प्रतिशत अंकों के साथ श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय, देहरादून की छात्रा शिवी राणा ने प्रथम स्थान हासिल किया।

इस वर्ष संस्कृत शिक्षा के अंतर्गत पूर्व मध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल) में 88.17 प्रतिशत, जबकि उत्तर मध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) में 95.65 प्रतिशत परीक्षाफल रहा।

Check Also

बड़ी खबर: अल्मोड़ा में मिनी निवेशक कॉन्क्लेव 2023 का हुआ आयोजन, 412 करोड़ रुपए के निवेश का एमओयू, यह होगा फायदा

🔊 इस खबर को सुने   अल्मोड़ा: जिला स्तरीय मिनी निवेशक कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन …